कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने दिसंबर में भी अदालते न खोलने का निर्णय लिया है। 28 नवंबर से 23 दिसंबर तक जिन केस पर पहले से तय तारीखों के तहत सुनवाई की जानी थी, अब उनकी सुनवाई की तारीख 3 मार्च से 26 मार्च के बीच तय कर दी गई है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो केस 24 मार्च लॉक डाउन के बाद हाईकोर्ट में दायर किए गए हैं और इन केसों में जिनकी सुनवाई 28 नवंबर 23 दिसंबर को तय की जा चुकी हैं, इन केसों की सुनवाई तय तारीख पर ही होगी। जो केस लगातार स्थगित होते आ रहे हैं उनको पूर्व की तरह तारीख दे दी जाएगी।

अगर इन किसी केस में कोई बेहद आवश्यक सुनवाई हो तो वकील द्वारा रजिस्ट्री में इसकी मेंशनिंग की जा सकती है। अगर रजिस्ट्री इसे जल्द सुनवाई के योग्य समझेगी तो उसकी इजाजत के बाद केस पर सुनवाई हो सकती है। हाईकोर्ट में फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है और यह अब दिसंबर में भी जारी रहेगी। अदालतों में सुनवाई दिसंबर में संभव नहीं हो पाएगी।

Source Link

Picture Source : https://www.latestlaws.com/media/2017/09/Punjab-and-Haryana-High-Court.jpg