फफूंदी लगे बिस्कुट वापस लौटाने आए एक वकील पर दुकानदार ने गोली दाग दी। वकील गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। वारदात टिवाना रोड स्थित ओम आश्रम के समक्ष महर्षि वाल्मीकि मंदिर के पास घटी है। थाना सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वकील धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दुकानदार अशोक शर्मा की दुकान से बिस्कुट का पैकेट खरीदा था। बिस्कुट खराब होने के कारण वह अपने बच्चे को लेकर अशोक की दुकान पर पहुंचा। लेकिन झगड़े के बाद अशोक व उसके दोनों बेटे संजीव व पारस उससे हाथापाई पर उतर आए। नीलम रानी ने अपने पति अशोक को गोली चलाने के लिए उकसाया, उसने घर से पिस्तौल लाकर गोली चला दी। पहले फायर में तो वह बच गया परंतु दूसरी गोली उसकी जांघ में आकर लगी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस उपकप्तान अछरू राम शर्मा पुलिस पार्टी सहित पहुंचे, मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की। वकील धर्मेंद्र के बयान पर आरोपी दुकानदार अशोक शर्मा, उसके बेटे संजीव शर्मा व पारस शर्मा व पत्नी नीलम रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

Source Link

Picture Source :