केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 20,000/- रु. स्वीकारने से संबंधित मामले में भारतीय डाकघर, उप-मण्डल, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) के एसडीआई को आज गिरफ्तार किया।  

सीबीआई ने भारतीय डाकघर, उप-मण्डल, महाराजगंज के एसडीआई के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें  बृजमनगंज से आनंद नगर तक डिटैच करने हेतु शिकायतकर्ता से 40,000/- रु.की रिश्वत  मांगने का आरोप है।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को  शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के तौर पर 20,000/- रु. स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।  
    
आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है।

आरोपी को  को सक्षम न्यायालय के समक्ष दिनाँक 17.04.2024 को पेश किया जाएगा।

इस मामले में जाँच जारी है।

 

Source

Picture Source :