सागर की एक काेर्ट में साेमवार की शाम करीब 4 बजे बिजली कंपनी से जुड़े एक केस की सुनवाई के दाैरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल सोनी (78 वर्ष) काे अटैक आ गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से तत्काल मेडिकल काॅलेज ले जाया गया। डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। वे अधिवक्ता बंशीधर सोनी के पिता थे।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे अन्नी ने बताया कि काेर्ट में बिजली कंपनी के एक केस की सुनवाई चल रही थी। अधिवक्ता साेनी बहस करते हुए अचानक गिर गए। मैंने तत्काल 108 एंबुलेंस काे बुलाया। उन्हें ऑक्सीजन सपाेर्ट के साथ मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिवक्ता साेनी कृष्णा सदन पीतांबरा देवी मंदिर सिविल लाइंस में रहते थे। उनकी अंत्येष्टि मंगलवार काे सुबह 11 बजे गाेपालगंज मुक्तिधाम पर हाेगी।

आपदा प्रबंधन कक्ष शुरू हुआ पर डाॅक्टर नहीं: अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुबे ने बताया कि काेर्ट में आपदा प्रबंधन कक्ष शुरू किया गया है। यहां एक डाॅक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन डाॅक्टर आता नहीं। उन्हाेंने वकीलाें के लिए आपात स्थिति में इलाज के लिए डाॅक्टर की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Source Link

Picture Source :