राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने सिविल जज के 222 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj।nic।in के माध्यम से करना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई है। जबकि आवेदन शुल्क नौ मई को शाम पांच बजे तक जमा की जा सकती है।

राजस्थान हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपये, OBC के लिए 1000 रुपये, SC/ST के लिए 750 रुपये है। आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन मोड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।

शैक्षिक योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट की सिविल जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास तीन साल/पांच साल की एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। साथ में आवेदकों को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी और राजस्थानी बोली और संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। एलएलबी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन वांछित शैक्षणिक योग्यता मुख्य परीक्षा से पूर्व धारित करनी होगी। उसका प्रमाण मुख्य परीक्षा होने के सात दिवस के भीतर रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

उम्र सीमा
राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। SC/ST, OBC और अति पिछड़ा (MBC), EWS और महिला व दिव्यांग कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख
राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

राजस्थान सिविल जज की सैलरी
राजस्थान में सिविल जज के पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को वेतनमान 77840-136520 रुपये के अनुसार सैलरी मिलेगी। इसमें 77840 रुपये बेसिक सैलरी और 136520 रुपये प्रति माह अधिकतम सैलरी है।

Source Link

Picture Source :