जिला अदालत फरीदाबाद में केवल इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2023 तय की गयी है।

योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों को आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों सहित पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी स्वयं जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर 12 फरीदाबाद के पते पर स्वयं भी जमा कर सकते हैं।

इन पदों पर होनी है भर्ती
फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से यह भर्ती विभिन्न पदों पर निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • प्रॉसेस सर्वर (Process Server): 15 पद
  • प्‍यून (Peon): 36 पद
  • स्वीपर (Sweeper): 1 पद
  • लिफ्ट ऑपरेटर (Lift Operater): 2 पद
  • जेनरेटर ऑपरेटर (Generator Operator): 1 पद
  • कुल पद: 55

आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। उम्र में छूट विभाग की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार दी जाएगी।

Source Link

Picture Source :