हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव अब झारखण्ड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे. उनकी नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आदेश पर उनकी नियुक्ति की गई है. केंद्र सरकार के विधि विभाग ने अधिवक्ता प्रशांत पल्लव की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की है. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव इससे पहले राज्य सरकार की तरफ से भी झारखंड हाईकोर्ट में पक्ष रख चुके हैं. प्रशांत पल्लव पूर्व में झारखंड हाईकोर्ट में गवर्नमेंट एडवोकेट के रूप में भी सेवा दे चुके हैं. अधिवक्ता प्रशांत पल्लव को असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है.

असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल बनने के बाद अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने कहा कि मुझे झारखंड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखने की जिम्मेदारी मिली है. मैं सीबीआई से जुड़े मामलों में सुनवाई जल्द से जल्द करवाने की पूरी कोशिश करूंगा, ताकि त्वरित न्याय मिल सके. इसके साथ ही उन सभी मामलों में केंद्र सरकार का पक्ष मजबूती से रखूंगा. जिसमें केंद्र सरकार पार्टी है. उनकी यह कोशिश होगी कि बतौर केंद्र सरकार के अधिवक्ता वे अदालत से बेवजह समय लेने और एफिडेविट दायर करने में देर करने से बचेंगे.

Source

Picture Source : https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Jharkhand_High_Court.jpg