संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने को चला है. इस सत्र में बस तीन दिन रह गए हैं. लेकिन कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तगड़ा गतिरोध बना हुआ है. लखीमपुर खीरी केस पर चर्चा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग से लेकर विपक्ष के 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग और सरकार के चुनाव सुधार बिल या जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के ड्राफ्ट का विरोध हो, विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हमलावर रहा है. मंगलवार को भी राज्यसभा में चुनावी सुधार बिल को लेकर हंगामा दिख रहा है. दोनों सदनों को 2 बजे तक स्थगित भी कर दिया गया था. 

जानकारी है कि सरकार आज लोकसभा में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्रसीमा को बढ़ाने वाला बिल भी पेश कर सकती है. कई विपक्षी पार्टियों ने इस बिल के पहलुओं को लेकर विरोध किया है.

बता दें कि आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक भी हुई है. इस संसदीय सत्र की यह आखिरी बैठक रही. इस बैठक में पीएम मोदी नहीं आए हैं. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बैठक में मौजूद रहे.

Source link

Picture Source :