केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 40,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान,  गांधी नगर पुलिस स्टेशन, दिल्ली पुलिस के एक प्रधान सिपाही को पकड़ा।  

एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने  उक्त प्रधान सिपाही, गांधी नगर पुलिस स्टेशन, दिल्ली पुलिस, दिल्ली के विरुद्ध  मामला दर्ज किया।  यह आरोप है कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध की गई शिकायत पर कार्रवाई न करने हेतु आरोपी ने उससे 1,00,000/- रु.  की रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के पाश्चत, आरोपी  75,000/ रु. स्वीकार करने पर सहमत हो गया।

 सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी प्रधान सिपाही को शिकायतकर्ता से 40,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।  

आरोपी के परिसर में तलाशी ली जा रही है।

इस मामलें में जाँच जारी है।

 

Source

Picture Source :